मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीतने के बाद सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की लिज ट्रस् आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी.
उन्होंने भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को हराया है. यह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी तथा इनके समक्ष प्रधानमंत्री के रूप में ब्रिटेन में व्याप्त कई चुनौतियों से गुजरना होगा.
My articlehttps://t.co/VsMP9e8hCq
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) September 5, 2022
जैसे-देश में मंदी की आशंका है, रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई चल रही है तथा औद्योगिक क्षेत्र में अशांति तथा चुनौतियों का माहौल है.
बता दें कि 45 वर्षीय लिज ट्रस् आज ‘किसिंग ऑफ हैंड’ समारोह में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगी.
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जिन पर सेक्स स्कैंडल सहित कई मामले चल रहे हैं, वह भी मौजूद रहेंगे.
जानसन इस समारोह में उपस्थित होकर औपचारिक रूप से अपना त्यागपत्र महारानी को सौंपेंगे. अगर देखा जाए तो लीज ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी महिला हैं.
इनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे इस देश की कमान प्रधानमंत्री के रूप में संभाल चुकी हैं.
लीज के पास 3-3 पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनुभव है. डेविड कैमरन ने इन्हें पर्यावरण सचिव के रूप में पदोन्नत किया था जबकि थेरेसा मे के शासन के दौरान उन्होंने न्याय सचिव के रूप में भी काम किया है.
वहीं 2021 में बोरिस जॉनसन द्वारा इन्हें विदेश सचिव भी बनाया गया था. अगर देखा जाए तो लीज की पहचान सार्वजनिक जीवन में 1998 से ही सक्रिय फायरब्रांड नेता के रूप में रही है.
उनके कड़े रुख की झलक मास्को में उस समय देखने को मिली थी जब वह विदेश मंत्री के तौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के प्रयास में जुटी हुई थीं.
वार्ता सफल ना होने पर मास्को में ही रूसी विदेश मंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उनको खरी-खरी सुना डाली थी.