सीएम योगी की सुरक्षा में चूक पर आठ पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला फीता दिखाने वाले सपा नेता और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

साथ ही सुरक्षा में लापरवाही पर आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पूर्वांचल विवि हेलीपैड से सुबह 10.08 बजे मेडिकल कॉलेज जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक सामने आ गई.

पुलिसकर्मियों के बीच से निकलकर समाजवादी छात्र सभा का नेता आशीष यादव पुत्र स्व. राम अकबाल यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर मुख्यमंत्री के वाहन के सामने अचानक पहुंच गया और काला फीता दिखाते हुए नारेबाजी करने लगा, इस घटना से अफरातफरी मच गई.

पुलिसकर्मियों ने काला फीता दिखने वाले आशीष और वीडियो बनाने वाले सर्वेश यादव उर्फ लल्ला पुत्र पंचम यादव निवासी सिकरार को गिरफ्तार कर देर शाम दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है.

आरोप है कि दोनों मीडिया कर्मी बनकर वहां पहुंचे थे. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने 2 उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव,

मनोज पाण्डेय और 6 आरक्षियों राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम को निलंबित कर दिया गया है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!