जन्मदिन की पार्टी में दलित युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपको बता दें कि पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के

अंतर्गत स्थित करखेड़ा गांव में महेंद्र पाल के घर में बच्चे के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी जिसमें गांव के बहुत सारे लोगों को बुलाया गया था.

pilibhit news

सभी लोग खाने-पीने और मस्ती में जुटे हुए थे. इसी पार्टी में गांव का ही अरुण कुमार उर्फ गौरव भी मौजूद था जिसकी गांव के ही शिवेंद्र गौतम के साथ गाली-गलौज शुरू हो गई.

जब शिवेंद्र ने इसका विरोध किया तो अरुण कुमार उर्फ गौरव ने उसे गोली मार दी जिसके बाद वह गिर पड़ा.

गोली चलने की घटना से पार्टी में अफरा तफरी मच गई. किसी तरह लोग शिवेंद्र को गाड़ी में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक शिवेंद्र गौतम मजदूरी का कार्य करता था. संपूर्ण घटना क्रम की जानकारी होते ही जिला मुख्यालय के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई तनाव का माहौल न बने.

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात को ही अरुण उर्फ़ गौरव को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

अभी तक पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. मृतक के भाई ने तहरीर में अरुण उर्फ़ गौरव पर हत्या व एससी/एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. 

पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर के क्षेत्राधिकारी बिसल पुर प्रभारी निरीक्षक थाना बिसलपुर को सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!