गोरखपुर: बिजली बिल को लेकर गैर जिम्मेदार तथा लापरवाही भरा रुख अपनाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब सावधान होने का समय आ गया है
क्योंकि विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बकाया बिलों के भुगतान के लिए कमर कस चुके हैं.
मिली सूचना के मुताबिक बिजली घरों के अभियंताओं को अब एक से दस अक्तूबर तक कॉरपोरेशन ने राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है.
इसके तहत ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक उपखंड को एक करोड़ रुपये और शहरी खंड को दो करोड़ रुपये की राजस्व वसूली करनी होगी.
मुख्य अभियंता ए के सिंह ने बताया कि इस योजना में नेवर पेड (सभी भुगतान न करने वाले) उपभोक्ताओं को प्राथमिकता दी जानी है. उनसे राजस्व वसूली हर हाल में की जाएगी.
इसके लिए क्षेत्र के एसडीओ व अभियंताओं को समय से उपभोक्ताओं तक सूचना देनी है. बताया कि कारपोरेशन, योजना में लचर प्रदर्शन करने वाले
उपखंड या खंड जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा. एक तरह से यह अच्छा मौका है मौका जिसमें उपभोक्ता खुद सामने आकर अपने बकाए का भुगतान कर सकते हैं.
इसके अलावा वित्तीय दिक्कतों या बिल की परेशानी भी अभियंताओं को बता सकेंगे, प्राथमिकता के आधार पर उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा.
बताया कि योजना में प्रगति रिपोर्ट की सूचना प्रतिदिन रात 9 बजे जोन स्तर से चेयरमैन के पास सीधे मेल पर भेजा जाएगा.