देश के नए सीडीस जनरल अनिल चौहान ने संभाला कार्यभार, कहा देश की सुरक्षा और चुनौतियों को प्रमुखता से हल करूंगा

मिली जानकारी के मुताबिक जनरल अनिल चौहान ने भारत के दूसरे प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

इस समय उनके समक्ष सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए देश की सुरक्षा पुख्ता करने का लक्ष्य है.

आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में हेलिकॉप्टर हादसे में गुजर जाने के बाद से यह पद खाली था, जिसे अनिल चौहान द्वारा स्वीकार कर लेने के बाद देश के दूसरे सीडीएस बन गये हैं.

सीडीएस अनिल चौहान ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया है.

पदभार संभालने के बाद जनरल चौहान ने कहा कि-” मुझे गर्व है कि मैं आज भारतीय सेनाओं के प्रमुख पद का कार्यभार संभालने जा रहा हूं.

मैं भारत सरकार तथा तीनों सेनाओं की आशाओं को पूरा करने की कोशिश करूंगा तथा हमारे देश के समक्ष सुरक्षा

से जुड़ी जो भी चुनौतियां और मुश्किलें हैं, उसको साझा रूप से दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा.”

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल चौहान देश के पहले सेवानिवृत्त तीन सितारा रैंक के अधिकारी हुए हैं,

जो फोर स्टार रैंक के अधिकारी के रूप में सेना में वापसी किये हैं पिछले वर्ष पूर्वी सेना कमांडर के रूप में उनकी सेवानिवृत्ति हुई है थी.

यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, सचिवालय सैन्य सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

सेना में विशिष्ट तथा शानदार सेवा देने की वजह से लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को परम विशिष्ट सेवा पदक,

उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!