ITMS शहर के ट्रैफिक प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है-ब्रजेश पाठक

गोरखपुर: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को नगर निगम के नए भवन में करीब 50.25 करोड़ रुपये की लागत के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि यह सिस्टम शहर के ट्रैफिक प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा.

उन्होंने आईटीएमएस के पीए सिस्टम का इस्तेमाल कर शहरवासियों को संबोधित भी किया. ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता संग नगर निगम भवन स्थित आईटीएमएस सिस्टम का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

उन्हें बताया गया कि शहर के करीब 30 चौराहे कैमरों की जद में हैं. यह सिस्टम स्वत: संचालित होता है.

चौराहों पर पुलिसकर्मी नहीं भी होंगे तो भी रेड लाइट करने और हेलमेट जैसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आईटीएमएस के कैमरे आसानी से पकड़ लेंगे.

आईटीएमएस के प्रभारी ने डिप्टी सीएम को आईटीएमएस कार्यालय के संचालन की जानकारी देते हुए बताया कि

सभी ट्रैफिक उल्लंघन के फुटेज को सर्वर में सुरक्षित रखा जाता है. इसकी मदद से एम्बुलेंस की सेवाओं के रिस्पांस में काफी सुधार हुआ है.

चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट करके ट्रैफिक संबंधी जानकारियां दी जाती हैं.

अगर कोई गाड़ी चौराहे पर खड़ी है और यातायात में बाधक बन रही है तो पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट करके उसे हटने के लिए कहा जाता है.

चौराहों पर होने वाले हादसों एवं आपराधिक वारदातों पर भी निगरानी रखने में मदद मिलती है.

उप मुख्यमंत्री ने पी ए सिस्टम से बोला कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में काम कर रही सरकार बहुत ही कम समय में

(मात्र साढ़े पांच-छह साल के अंतराल) गोरखपुर ने विकास के नए आयाम तय किए हैं. ऐसे अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करता हूं.

उनका अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने समूचे उत्तर प्रदेश को विकास और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर मजबूती के साथ खड़ा किया है.

गोरखपुर के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस एवं सभी भाई-बहनों का आभार व्यक्त करता हूं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!