प्राप्त सूचना के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एकनाथ शिंदे सरकार ने सरकारी संकल्प जारी किया है.
इसके मुताबिक अब सरकारी कर्मचारी फोन पर ‘हेलो’ की जगह ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे यह नियम 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर लागू कर दिया गया है.
साथ ही इस आदेश की कॉपी सभी विभागों को भी भेज दी गई है. इस संबंध में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुंगीतवार ने बताया कि हम आजादी के 76 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त अभी हम आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहे हैं. ऐसे में कुछ इस तरह का निर्णय लिया गया जो देशवासियों को राष्ट्रवाद रुपी सूत्र में बांध सकें.
फिलहाल इस निर्णय के बाद विपक्षी दलों द्वारा किस तरह का आरोप लगाया जाएगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा.
किंतु इतना जरूर है कि देश में राष्ट्रवाद की फसल को सभी राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से बोकर काटना चाह रहे हैं.