- छिटपुट घटनाओं पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार: एसएसपी
- महिला अपराधों पर पूर्ण रूप से लगे अंकुश: एसएसपी
- अपराध करने वाले अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे: एसएसपी
गोरखपुर: त्रिनेत्र अभियान की सफलता को देखते हुए एडीजी जोन ने “हर घर कैमरा” अभियान की शुरुआत है. इसको सफल बनाने के लिए थाने के थानेदार
अपने-अपने थाना अंतर्गत सम्मानित व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों के सहयोग से घरों के बाहर कैमरा लगवा कर अपने परिवारजनों को दीपावली का उपहार दें.
एडीजी जोन ने कहा कि अगर उस ग्राम सभा में किसी प्रकार की घटना होती है तो पुलिस उस सम्मानित व्यक्ति या ग्राम प्रधान से इजाजत लेकर जिनके यहां लगे कैमरा का फुटेज देखकर अपराधी की तलाश कर सकती है.
अभी तक लगाए गए सीसी कैमरा से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में बहुत हद तक सफलता मिली है.
त्रिनेत्र अभियान के प्रथम चरण में गोरखपुर जनपद के शहरी क्षेत्र में 176 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 300 स्थानों पर सम्मानित लोगो के सहयोग से सीसी कैमरा लग गया है.
इसकी सफलता को देखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार ने गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक सीओ थाना प्रभारी के साथ पुलिस लाइन सभागार में
बैठक कर त्रिनेत्र के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए बैठक कर सम्मानित व्यक्तियों को ग्राम प्रधानों के घरों के बाहर सीसी कैमरा लगवाने के लिए
प्रेरित करने को कहा जिससे उनके ग्रामसभा में अगर किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उस सीसी कैमरे की मदद से अपराध करने वाला अपराधी को पकड़ा जाएगा और बेवजह फँसाए गए व्यक्तियों को बचाया भी जा सकेगा.
एडीजी ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर थानेदार अपने थाने के अंतर्गत सम्मानित व्यक्तियों से कहें की अपने घरों में सीसी कैमरा लगवाकर परिवार जनों को सुरक्षा प्रदान करने का गिफ्ट प्रदान करें.
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने आए हुए सर्किल अफसरों व थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि
कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर बुधवार की अपराध समीक्षा बैठक में बीट स्तर पर ही कड़ी सतर्कता बरते जाने की हिदायत दी है.
उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाएं कभी बड़ा रूप ले सकती हैं. उन्होंने शारदीय नवरात्र, विजयादशमी व बारावफात को ठोस सुरक्षा प्लान बनाकर संपन्न कराएं
जाने पर अपने मातहतों की प्रशंसा तथा आने वाले त्यौहार दीपावली, छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश.
पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक में कहा कि बाल व महिला अपराधों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए, पीड़ित से अच्छा व्यवहार करें.
लंबित विवेचनाओं को गुणवत्ता व त्वरित गति से निपटान कराएं. उन्होंने रात की गश्त को प्रभावी बनाए जाने के साथ पैदल गश्त का निरंतर सिलसिला बनाए रखने पर विशेष सतर्कता बरते जाने पर बल दिया.
किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए. किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी,
पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह, पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा राकेश कुमार सिंह सहित समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी व समस्त थानों के थाना प्रभारी व संभागों के प्रभारी मौजूद रहे.