एक मंदबुद्धि के व्यक्ति को मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर कुछ लोगों ने की पिटायी

  • मानवाधिकार अधिनियम के विपरीत गैर कानूनी ढंग से दी गयी शारीरिक यातना के विरुद्ध में पुलिस से कार्रवाई की मांग

तमकुहीराज(कुशीनगर): पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज क्षेत्र अंतर्गत तरया सुजान थाने के लता मुरलीधर (मिसकारी टोला ) के लत़वा बाजार में मंदबुद्धि व्यक्ति

की मोबाइल चोरी के इल्जाम में कुछ लोगों के द्वारा खुले जगह पर खंभे में बांधकर बुरी तरह से पीट-पीटकर लहूलुहान करने का समाचार व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है.

अराजक तत्वों द्वारा मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए कानून को हाथ में लेकर अमानवीय शारीरिक पीड़ा से प्रबुद्ध वर्ग आहत है.

इस कृत्य के विरुद्ध थानाध्यक्ष तरया सुजान से घटना की गंभीरता से जांच करने के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.

मोबाइल चोरी के इल्जाम में मंदबुद्धि का व्यक्ति के विरुद्ध और अमानवीय करवाई गैर कानूनी के परिधि में हैं मंदबुद्धि का बालक थाना तमकुहीराज क्षेत्र के कुदरा गांव का निवासी चंचल यादव नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है.

घटना की सूचना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमकुही राज, तरया सुजान थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी है फिर भी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज का ध्यान आकर्षित करते हुए न्याय की मांग की है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!