मुकेश साहनी ने बढ़ा दी भाजपा की टेंशन, गोपालगंज व मोकामा उपचुनाव में वीआईपी करेगी राजद का समर्थन

बिहार में दो विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उप चुनाव में भातीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

दरअसल ‘सन आफ मल्लाह’ कहे जाने वाले मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी ‘विकासशील इंसान पार्टी’ की नीतियों का एलान कर दिया है.

वीआईपी बिहार विधानसभा की दोनों सीटों मोकामा एवं गोपालगंज पर होने जा रहे उपचुनाव में राजद उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है.

वीआईपी चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन भाजपा को हराने का काम करेगी:

वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने जनता से इन दोनों जगहों पर राजद उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है. मुकेश सहनी ने कहा कि

“दो जगहों से हो रहे विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. वीआईपी दोनों सीट से चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन भाजपा को हराने का काम करेगी.”

भाजपा की हार में ही बिहार की जीत है:

मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा की हार में ही बिहार की जीत है. मोकामा और गोपालगंज का परिणाम, 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव का टेलर होगा.

मुकेश सहनी ने गोपालगंज और मोकामा की जनता से कहा है कि गोपालगंज में राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता और मोकामा में नीलम देवी को अपना कीमती वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें.

उन्होंने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी, कमरतोड़ मंहगाई से परेशान है. भाजपा के खिलाफ उनकी पार्टी की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर मोकामा एवं गोपालगंज की जनता से आरजेडी को समर्थन देने की अपील की है.

मुकेश सहनी ने भाजपा पर हमला करते हुए बताया कि अति पिछड़े समाज के नेता को आगे बढ़ना नहीं देना चाहती है.

इन्होंने जनता से आधिकारिक अपील करते हुए कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति के अंतर्गत आरक्षण दिलाना उनका एकमात्र उद्धेश्य है. इसके लिए केंद्र सरकार से लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!