गोरखपुर: बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि भूमि कब्जाने में पेशेवरों को भूमाफिया चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें, साथ ही भूमि विवाद के मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए.
किसी भी गरीब की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने. इस दौरान फरियादियों की संतुष्टि को ध्यान दिया जाए.
अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि किसी भी गरीब की या सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होना चाहिए. यदि कोई गरीब सरकारी
जमीन पर रह रहा है तो उसे शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए.
गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं.
कुछ महिलाओं ने भूमि से जुड़े विवादों में फरियाद सुनाई. कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं और सभी को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सभी मामलों में कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों को पुलिस अधिकारियों और राजस्व आदि से जुड़े मामलों को प्रशासनिक अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा कि समय से गुणवत्तापूर्ण समाधान करा दिए जाएं.
गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा.
उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए. इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा.
जनता दर्शन के दौरान फरियादियों संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार और आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया.
विवेकाधीन कोष से सीएम ने दिए इलाज के लिए दो लाख:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाते हुए पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित छोटे काजीपुर तुरहा चौराहा निवासी
दिलीप शाह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. उन्हें गोरखनाथ मंदिर में सहायता राशि का चेक प्रदान किया.
मुख्यमंत्री के हाथों सहायता राशि प्राप्त करने के बाद दिलीप शाह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि सीएम ने उनकी सभी चिंताएं दूर कर दी हैं.
मुख्यमंत्री ने दिलीप शाह को यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने देगी, जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी, उपलब्ध कराई जाएगी.
इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह व अधिकारीगण उपस्थित भी मौजूद रहे.