गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक गीता वाटिका शाहपुर कॉलोनी गोरखपुर सफाईकर्मियों, मजदूरों, रिक्शा चालकों द्वारा लोकवादी पार्टी के कार्यालय का भव्य रूप से उद्घाटन कराया गया.
के गीता वाटिका, शाहपुर में लोकवादी पार्टी के कार्यालय का उदघाटन हुआ, इस कार्यालय का उदघाटन सामान्य लोग मजदूर, रिक्शाचालक, सफाईवालों से करवाये.
उद्घाटन के इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए इन सामान्य लोगों ने कहा कि यह हमारे जीवन की पहली ऐसी पार्टी है जिसने समाज के सबसे मेहनती वर्ग के लोगों को मौका दिया है, निश्चित तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों में जो सबसे अहम अधिकार है वह देशवासियों को दिया गया मताधिकार है.
वास्तव में अगर देखा जाए तो लोकवादी पार्टी का गठन सत्यव्रत जयसवाल जी के नेतृत्व में करके लोकतंत्र की भावना को कहीं ना कहीं संवैधानिक मूल्यों के अंतर्गत स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.
14 नवंबर, 2022 एक ऐतिहासिक तारीख है क्योंकि 14 नवम्बर के दिन ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया था.
उन्हीं की याद में बाल दिवस के रूप में उनका जन्म दिवस मनाया जाता है और आज ही लोकवादी के उद्घाटन ने यह सिद्ध कर दिया है कि आने वाली तारीखें अनेक इतिहास बनाएंगी.
भले आजाद हुए आज हमें 76 वर्ष बीत चुके हैं किंतु अभी ऐसी बहुत सारी चुनौतियां हैं जैसे-बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी, लैंगिक भेदभाव, समाज में छुआछूत, ऊंच-नीच, महिला अपराध इत्यादि जिन्हें दूर करने के लिए हमारा देश संघर्ष कर रहा है.
जरूरत इस बात की है कि हम नए सिद्धांतों के अंतर्गत संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों से लेकर निदेशक तत्व तक की घोषणाओं को धरातल पर उतारते हुए स्थापित किया जाए.