- सिस्टम की मार, भूखमरी झेल रहा है 45 संविदाकर्मियों का परिवार–रूपेश
गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ का आकृति होंडा डेंगू अस्पताल के 45 संविदा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा बहाली को लेकर सीएमओ को संबोधित करके ज्ञापन दिया है.
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि- “सिस्टम की बदहाली के कारण 4 महीने से 45 कर्मचारियों का परिवार भुखमरी झेल रहा है और सिस्टम मौन है.”
जब अस्पताल के सीएमएस द्वारा यह रिपोर्ट शासन को भेजी गई कि उपरोक्त कर्मचारियों की कार्यप्रणाली अच्छी है और इनका नवीनीकरण किया जाय फिर 4 महीने से उन सभी कर्मचारियों का नवीनीकरण क्यों नहीं किया गया.?
इससे प्रतीत होता है कि सिस्टम और कर्मचारियों को सप्लाई करने वाले कंपनी दोनों भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, इसीलिए इन कर्मचारियों का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है.
आज हम सभी एक बार पुन: सीएमओ कार्यालय में सीएमओ को संबोधित ज्ञापन दिए हैं. अगर शीघ्र ही इन कर्मचारियों की सेवा बहाली नहीं हुई तो परिषद आगे की रणनीति बनाएगा.
इस अवसर पर गोविंद जी, शब्बीर अली, राजेश सिंह, महेंद्र चौहान, इजहार अली, बास्की नाथ तिवारी, वरुण बैरागी, डॉ एसके विश्वकर्मा सहित सभी 45 संविदा आउट सोर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे.