गोपालगंज: आपको हैरत में डाल देगा शराब तस्‍करी का रैकेट चलाने वाला सास-दामाद गैंग

(शक्ति कुमार)

बिहार: वाहन चेकिंग के दौरान बिहार से उत्तर प्रदेश आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इसी दरमियान बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने सास-दामाद गैंग को पकड़कर ऐसे अजीबी गरीब मामले का खुलासा किया है.

इसी दौरान जब उनकी स्‍कूटी रोककर तलाशी ली गई तब 120 पीस ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की लोकल शराब बरामद की गई.

उन्‍हें गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में पता चला कि अपने साथियों की सहायता से वे उत्‍तर प्रदेश से शराब लाकर सिवान व गोपालगंज सहित आसपास के इलाकों में बेचते थे.

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बिक्री तो नई बात नहीं, लेकिन सास व दामाद के शराब तस्‍करी का रैकेट चलाने की जानकारी मिलने से लोग हैरान हैं.

सिवान की सास तो गोपालगंज का दामाद:

गिरफ्तार सास सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पहलेजपुर गांव की प्रमिला देवी है. जबकि, उसका दामाद गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का अतुल कुमार है.

पूछताछ तथा तलाशी के दौरान उनकी स्कूटी गाड़ी से 120 पीस बंटी-बबली शराब मिली जिसको जब्त करने के बाद पुलिस ने दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इस विषय में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि मंगलवार को यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी.

इसी दौरान एक स्कूटी तेज गति से आती दिखी. उसे रोककर जब तलाशी ली गई तो डिग्गी में छिपाकर रखी 120 पीस बंटी-बबली शराब मिली.

इसके बाद स्‍कूटी को जब्‍त करते हुए महिला व उसके साथ रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब तस्‍करी में जुटा सास-दामाद गैंग का ऐसा पहला मामला प्रकाश में आया है. पूछताछ के दौरान जब महिला प्रमिला देवी ने युवक अतुल को अपना दामाद बताया तो पुलिस भी चौंक गई.

पुलिस को अभी तक शराब तस्‍करी में सास-दामाद की ऐसी संलिप्‍तता का मामला नहीं मिला था. घटना की जानकारी होने पर आम लोगों में भी इसकी चर्चा है.

यूपी से इस तरह शराब तस्करी का राज खुलने के बाद उत्पाद विभगा ने चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!