समाधान वेलफेयर ने मैरिज हॉल में बचे हुए भोजन के उचित निस्तारण के लिए शुरु किया अनोखी पहल

समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के डॉयरेक्टर रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी और उनके सहयोगी सदस्यों द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई.

दरअसल वैवाहिक समारोह में अधिकांश मात्रा में भोजन बच जाते हैं जिसको कूड़े में फेंक दिया जाता है. इस भोजन को संरक्षित करने एवं

इसका उचित निस्तारण करने के लिए समाधान वेलफेयर फाउंडेशन ने विभिन्न मैरिज हाल से संपर्क करके नंबर दिया है.

समारोह संपन्न हो जाने के पश्चात जो भोजन बच जाते हैं उसका उचित ढंग से पैकेट बनवा कर गरीब और असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई गई.

10 दिसंबर से इसकी शुरुआत की गई है. शहर के तमाम ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां गरीब और असहाय लोग रात्रि में निवास करते हैं जैसे-

नक्को बाबा का स्थान, धर्मशाला बाजार गोलघर, काली मंदिर, रेलवे स्टेशन, फुटपाथ के किनारे ऐसे अनेकों स्थान चिन्हित करके भोजन वितरण का सराहनीय कार्य किया गया.

इस अवसर पर समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने बताया कि हमने इसके पूर्व भिक्षाटन पर भी कार्य किया था.

तमाम ऐसे भिक्षुक लोगों को रोजगारपरक वातावरण प्रदान किया गया है. अगरबत्ती, मोमबत्ती की पैकिंग कराकर के, अनेकों भिक्षुकों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!