गोरखपुर में देर शाम रचा गया ड्रोन शो का इतिहास, हजारों की संख्या में दर्शक बने गवाह

गोरखपुर: ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजनों की श्रृंखला में सोमवार को गोरखपुर में ड्रोन शो का इतिहास रचा गया.

देश में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहे. आजादी के आंदोलन में ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन

के अमर सेनानियों- पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह की याद में हुए इस कार्यक्रम में

AGAZBHARAT

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे.

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने रविवार देर शाम ड्रोन शो का रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया. प्रदेश सरकार की तरफ से 15 दिसंबर से मनाए जा रहे

काकोरी बलिदान दिवस समारोह के आखिरी दिन 19 दिसंबर (सोमवार) को शाम 5 बजे से महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में ड्रोन शो से जंगे आजादी की गाथा और इसमें गोरखपुर के योगदान का सतरंगी प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया.

शो में 750 ड्रोन का इस्तेमाल किये जाने से यह देश का सबसे बड़ा ड्रोन आयोजित करने का रिकार्ड भी यूपी के नाम हो गया है.

इसके पहले 20 दिसंबर, 2021 को लखनऊ के रेजीडेंसी में 500 ड्रोन के शो से अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया गया था.

बता दें कि जंगे आजादी के महत्वपूर्ण घटनाक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन का गोरखपुर से सीधा जुड़ाव है. काकोरी के महानायकों में से एक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने

19 दिसंबर, 1927 को गोरखपुर जेल में ही फांसी का फंदा चूमते हुए मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.

शो में गुरु गोरक्षनाथ की तपस्थली पर 1857 से लेकर 1947 तक के विभिन्न घटनाक्रमों तथा इससे जुड़े क्रांतिवीरों का चित्रमय वर्णन आकाश में एक साथ 750 ड्रोन के माध्यम से संगीत,

लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों के जरिये देखने को मिला. अमर शहीद बंधू सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह,

चौरी चौरा प्रतिशोध के शताब्दी वर्ष समेत देश को स्वतंत्र कराने में बलिदान देने वाले भारत मां के सपूतों की गाथा से पूरा आसमान रोशन हो उठा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!