आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि
“यह ट्रेन भारत को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने का प्रतीक है. इस नई ट्रेन से हम गुलामी मानसिकता से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे.”
जैसा कि हम जानते हैं भारतीय रेल ने देश के कोने-कोने को जोड़ रखा है जो हमें देश की सांस्कृतिक विविधता को समझने में भी मदद करती है.
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी तथा तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदर्राजन सहित सरकार के वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे.
क्या है खास विशेषता वंदे भारत की?
यह देश में निर्मित आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन है जो 8 घंटों में 700 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
मात्र 52 सेकंड में ही यह 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है. इसके सभी कोच वातानुकूलित हैं तथा ट्रेन के दरवाजे
पूरी तरह से आटोमेटिक तकनीक से खुलते और बंद होते हैं. साथ ही इसमें स्वदेश निर्मित कवच सुविधा भी मौजूद है जो रेलगाड़ियों को टकराने से बचाती है.