मिली जानकारी के मुताबिक विश्व कुश्ती चैंपियनशिप सहित ओलंपिक खेलों में नाम कमाने वाले नामी पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर
धरना देते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं. विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दिया है.
स्टार पहलवान विनेश फोगाट (#VineshPhogat) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (#BrijBhushanSharanSingh) पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। pic.twitter.com/HhTNHvZrB0
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 18, 2023
उन्होंने मांग किया है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री खुद हस्तक्षेप करें. इस धरने में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित 25 से अधिक पहलवान शामिल हुए.
विनेश ने दावा किया है कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया. उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो महासंघ अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करते हैं.
जबकि बजरंग पुनिया ने बताया कि जब तक कुश्ती संघ अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता है तब तक किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ही नहीं लेंगे.
इस बीच खेल मंत्रालय ने आरोपों पर संज्ञान लेते हुए महासंघ से आरोपों का पता लगाने के लिए 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है.
यदि संघ निर्धारित समय में जवाब नहीं दे पाता है तो मंत्रालय इसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू करेगा. महिला कुश्ती खिलाडी विनेश फोगाट ने सीधे तौर पर कहा है कि
“मैं ऐसी 10-12 पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने यौन शोषण के विषय में बताया है. यदि हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिले तो नामों का खुलासा जरूर करेंगे.”
वहीं गंभीर आरोपों के संदर्भ में कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि यदि ऐसा कुछ भी हुआ है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
जब मुझे ही इस आरोप में घसीटा गया है तो मैं कैसे कोई कार्यवाही कर सकता हूं. मैं हर जाँच जांच के लिए तैयार हूं.
फिलहाल संपूर्ण आरोपों के केंद्र में क्या सच्चाई है, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही पता चलेगा. किन्तु इतना जरूर है कि कुश्ती महासंघ पर लगे ऐसे आरोपों से छवि धूमिल जरूर हुई है.