- स्वस्थ शरीर हमें रखता है कई बीमारियों से महफूज: एसपी ट्रैफिक
गोरखपुर: जीजेडआई प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इं. माज खान ने ‘फेक को फेक’ के खिलाफ पिछले कई सालों से मुहिम चला रहे हैं.
इस मुहिम का समर्थन एथलीट्स व फिटनेस ट्रेनर वैशाली भोरई और कांटेस्ट प्रो कोच यूनुस आई शेख ने सराहा है.
आज गोलघर सिनेमा रोड सन प्लाजा के पास जी जेड आई के शोरूम पर ‘फेक को फेक’ जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि एथलीट्स चैंपियन फिटनेस ट्रेनर वैशाली भोरई व कांटेस्ट प्रोपोज़ यूनुस आई शेख रहे.
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक ने कहा कि फेक को फेक के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रही है, वह काफी सराहनीय है.
क्योंकि डुप्लीकेट और नॉन ब्रांडेड कंपनियां बाजार में चंद पैसे के फायदे के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.
ऐसे में युवा पीढ़ी को सतर्क और सजग रहकर अपने स्वास्थ्य के बेहतरी का चयन करना चाहिए. इन्होंने कार्यक्रम में आए सभी बॉडी बिल्डरों को धन्यवाद देकर के साथ उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना किया.
एथलीट व फिटनेस ट्रेन वैशाली भोरई में कहा कि शरीर को बेहतर शेप देने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
नियमित व्यायाम और खानपान के जरिए हम जिन प्रोटीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, अगर वह डुप्लीकेट व नान ब्रांडेड कंपनी के होंगे तो इसके सेवन से स्वास्थ्य को हानि भी पहुंच सकता है.
जीजेडआई द्वारा जो फेक को फेक के खिलाफ मुहिम चलाई गई है, उसके प्रति लोग अब जागरूक हो रहे हैं.
सरकार से हमारी मांग है कि ऐसे काले कारोबारी जो पैसे के लालच में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
कांटेस्ट प्रो कोच यूनुस आई शेख ने कहा कि गोरखपुर आकर हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है. यह मुख्यमंत्री जी का शहर है और शहर के विकास को देखकर बड़ी खुशी हो रही है.
जी जेडआई का प्रयास काफी सराहनीय है क्योंकि खिलाड़ी अपने शरीर के फिजिकल फिटनेस को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करता है.
अगर गलत प्रोटीन प्रोडक्ट का वह इस्तेमाल करता है तो उससे उसका शरीर बजाए सुंदर, सुडोल दिखने की अंदरूनी पार्ट्स डैमेज हो जाते हैं.
ऐसे में डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स से सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्रम के अंत में जीजेडआई प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इं. माज खान ने कार्यक्रम में
आए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे इस मुहिम में आप सभी लोगों ने साथ दिया और आगे भी आप लोगों का साथ और आशीर्वाद बना रहेगा, यही ईश्वर से कामना करता हूं.