गोरखपुर: 4 वर्षों बाद दुबई से कमा कर वापस लौट रहे लौटे अफरुद्दीन अंसारी जो बिहार के बेतिया जिले के निवासी हैं, गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद
जब ऑटो पकड़कर रेलवे स्टेशन आए तो भूलवश अपना एक बैग ऑटो में ही भूल गए जिसमें इनका पासपोर्ट तथा लैपटॉप था.
ऐसी स्थिति में इन्होंने आईटीएमएस नगर निगम गोरखपुर को अपने खोए हुए बैग की सूचना दिया. यातायात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए
ITMS के माध्यम से इस छूटे हुए बैग को लेकर अनाउंस किया जिसका असर यह पड़ा कि पासपोर्ट तथा लैपटॉप युक्त बैग मोहद्दीपुर स्थित
ट्रैफिक पुलिस के पास ऑटो चालक द्वारा ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी अमित कुमार राय महिला कॉन्स्टेबल आशिया को सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा पासपोर्ट एवं लैपटॉप को अफरुद्दीन अंसारी को सुपुर्द किया गया.
अफरुद्दीन अपने खोए हुए बैग को पाकर उनके द्वारा यातायात पुलिस के इस तत्परता पूर्वक कार्य के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए यातायात पुलिस गोरखपुर की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई.