पुरानी पेंशन बहाली: 21 मार्च को होने वाले धरने को लेकर हुई तैयारी बैठक

  • पुरानी पेंशन को लेकर संविधान में वर्णित व्यवस्थाओं का पालन कराए सरकार– रूपेश
  • कल का धरना कर्मचारियों के प्रतिष्ठा की लड़ाई–अश्वनी
  • धरने में पहुंचकर अपने हक हुकूक की रक्षा करें कर्मचारी–मदनमुरारी

गोरखपुर: 21 मार्च को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले धरने को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर में

आज कोषागार परिसर में एक तैयारी बैठक किया जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया.

बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के पैरा घ का उल्लंघन कर रही है.

इसमें स्पष्ट लिखा है कि कर्मचारियों के पेंशन, उनके संपत्ति का अधिकार है. इसे किसी भी हाल में उनसे छीना नहीं जा सकता है.

कल का धरना और ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संविधान के इसी व्यवस्था का याद दिलाना है कि आप कर्मचारियों से उनके हक को मत छीनिए अन्यथा कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे.

मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा-कल का धरना कर्मचारियों के प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है. इसलिए जिले के सभी कर्मचारी एकत्र होकर इस धरने को सफल बनाएं अन्यथा यह सरकार उनका हक देने वाली नहीं है.

परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि अभी भी वक्त है. कर्मचारी अपने हक हुकूक की रक्षा के लिए एक मंच पर आवे और इस धरने को सफल बनाकर अपने बुढ़ापे की रक्षा एवं अपने भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

बैठक में वरुण बैरागी, राजेश सिंह, बंटी श्रीवास्तव, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, कृष्ण मोहन गुप्ता, अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी, रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!