किन्नर निशा ने अपने ऊपर हुए जान लेवा हमले को लेकर किया पत्रकार वार्ता

गोरखपुर: बीते 17 मार्च के दिन गोरखपुर के महिला पुलिस थाने के अंदर घुस कर निशा किन्नर पर किए गए जानलेवा हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

इस संबंध में किन्नर निशा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा है कि उनके साथ कनकेश्वरी नंदगिरी जो कि किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य हैं,

उनके चेले वीरेंद्र राज (एकता) लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं, ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट किया है. मारपीट की वजह बताई जा रही है कि निशा किन्नर असली नहीं है.

कनकेश्वरी गिरी ने बताया कि वही असली किन्नर है. ऐसे में यह मामला असली और नकली का किस तरीके से हल किया जाएगा,

यह तो बाद में पता चलेगा किंतु निशा किन्नर ने पत्रकार वार्ता के जरिए अपना दर्द बयां किया है. निशा ने मांग किया है कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाएगी,

तब तक ना तो वह कोई श्रृंगार करेगी और ना ही चैन से बैठेगी बल्कि न्याय पाने के लिए पग यात्रा करने के अतिरिक्त आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!