मिली जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रारम्भ उ०प्र०, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत बोर्ड में
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं ऐसे अनाथ बच्चे जिनके अभिभावकों की कोरोना काल खण्ड में मृत्यु हो गयी है, को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने हेतु
ग्राम पिपरा विकास खण्ड सहजनवा, गोरखपुर में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य किया गया है. यह विद्यालय ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’
की तर्ज पर सी०बी०एस०ई० पैर्टन पर आधारित है, जिसका शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रारम्भ होगा इसमें कक्षा छ: में प्रवेश लिया जायेगा. परीक्षा हेतु पात्रता निम्नवत है-
1. कक्षा छः में प्रवेश हेतु इच्छुक ऐसे छात्र / छात्रा जिनके माता अथवा पिता का पंजीयन उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत हुआ हो
तथा पंजीयन के उपरान्त दिनांक 01.04.2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदयस्ता अवधि पूर्ण कर चुके हों तथा छात्र / छात्रा का जन्म 01.04.2010 से 30.04.2013 के मध्य हो.
यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा.
2. अनाथ श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार वह बच्चे, जो कोविड से अनाथ हुए है, जिनका महिला एंव बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजन हेतु पात्र बच्चे (जिनकी आयु 10 से 13 वर्ष के मध्य हो)
इस विषय में अमित कुमार मिश्रा, उप श्रम आयुक्त, उ०प्र०, गोरखपुर द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 40 बालक एवं 40 बालिकाओं का ही प्रवेश लिया जायेगा.
प्रवेश परीक्षा उपरान्त चयनित छात्र / छात्राओं को काउन्सलिंग के उपरान्त अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेशित करते हुए समस्त आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी तथा आधुनिक एवं गणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी.