सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नगर विधानसभा की
वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक (टिफिन बैठक) आयोजित हुई है जिसमें CM योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.
बैठक को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम अपनी बात को और अपनी उपलब्धियों को स्वयं गिनाते हैं तो उतना महत्वपूर्ण नहीं होता.
जब हमारे महत्व तथा उपलब्धियों को दुनिया सम्मान देने लगती है तो यह सम्मान वास्तविक सम्मान होता है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने अपने स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा करना सिखा है.
आज कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है, शांति और सौहार्द का नया माहौल जम्मू कश्मीर के अंदर देखने को मिल रहा है.
वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अभूतपूर्व सम्मान मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं, विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं.
BJP क्लब पार्टी नहीं है, परिवारवादी पार्टी नहीं है, जातिवादी पार्टी नहीं है किसी एक व्यक्ति द्वारा संचालित पार्टी नहीं है, भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस और कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
2014 के पहले भारत व 2014 के बाद के भारत का अंतर आज बहुत स्पष्ट हम सबको दिखाई देता है. आप सब जानते हैं 2014 के पहले
देश के अंदर क्या हालात थे और अगर मैं वैश्विक मंच पर ही बात करूं तो दुनिया के अंदर भारत की स्थिति क्या थी.?
आपके नातेदार, रिश्तेदार, परिवार के कोई सदस्य या कोई मित्र दुनिया के तमाम देशों में रह रहे होंगे. उनसे कभी जरूर चर्चा करना,
आखिर 2014 के पहले दुनिया की धारणा क्या थी और 2014 के बाद आम जनमानस के मन में भारत के प्रति आज दुनिया की क्या अवधारणा है.?
आपको बहुत स्पष्ट अंतर दिखाई देगा. 2014 के पहले दुनिया में जहां कहीं भी भारत का नागरिक जाता था, उनको वह सम्मान नहीं मिल पाता था जिसका वह सचमुच हकदार है.
पिछले 9 वर्ष के अंदर दुनिया के अंदर ना केवल भारत के नागरिक का प्रवासी भारतीयों का सम्मान बढ़ा है बल्कि आज दुनिया के अंदर किसी भी संकट के समय
दुनिया किसी की ओर देखती है तो आशा भरी निगाहों से वह भारत की ओर देखती है. PM मोदी को देखती है. वैश्विक मंच पर भारत व मोदी जी के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
1947 से लेकर 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट बने थे और 2014 से लेकर 2022 के बीच 74 नए एयरपोर्ट और बनाए गए.
1947 से लेकर 2014 तक 5 एम्स बने थे और 2014 से 2022 के बीच 15 नए एम्स बने. वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है.
हाईवे 37 किलोमीटर की रफ्तार से आज बन रहे हैं. सब के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई. गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाना, एम्स, 14 फ्लाइट गोरखपुर में.
कोई सोचता था कि हर घर नल योजना लागू होगी. आज हर घर नल की योजना लागू है. BJP आम जनमानस व कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित के नाते हर कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लाकर बैठक में मुद्दों पर चर्चा करता है और आगे के कार्यक्रम के लिए अपने आप को तैयार करता है.
स्वागत, भाषण एवं विषय प्रस्तावना महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने रखा जबकि बैठक का संचालन महानगर उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने, महानगर प्रभारी नीलम सोनकर ने आभार व्यक्त किया.
बैठक में मुख्य रूप से सांसद माननीय रवि किशन शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष/सदस्य विधान परिषद माननीय डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,
महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष गोरखपुर महानगर प्रभारी नीलम सोनकर, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीताशू सिंह आशु, डॉ सत्येंद्र सिन्हा, पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव,
रमेश सिंह, देवेंद्र पाल, वरिष्ठ नेता हरि प्रकाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा चिरंजीव चौरसिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव,
अमिता गुप्ता, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, अच्युतानंद शाही, इंद्रमणि उपाध्याय, देवेश श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव सहित 328 वरिष्ठ कार्यकर्ता टिफिन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.