भीषण गर्मी में प्यास बूझाने हेतु यातायात तिराहा पर आमजन के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था

इस समय सम्पूर्ण देश में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है. कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है कि वह दिन में खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकले.

किंतु सफर करने के लिए अथवा दैनिक जीवन से जुड़े अन्य कार्यों को संचालित करने के लिए हम घर पर भी नहीं बैठ सकते हैं.

42 डिग्री तापमान में भी लोग अपना काम कर रहे हैं. इसी क्रम में गोरखपुर जनपद में यातायात पुलिस का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला.

जी हां, यातायात विभाग की तरफ से राहगीरों को शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था की गई है जहां से कोई भी गुजरने वाला व्यक्ति यातायात तिराहे पर रुक कर अपनी प्यास बुझा सकता है.

पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह के निर्देश के क्रम में निरीक्षक यातायात मनोज कुमार, निरीक्षक यातायात अजीत कुमार पांडे द्वारा

बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात कार्यालय तिराहा पर आम जनमानस एवं राहगीरों हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है.

जल ही जीवन है, इस भीषण गर्मी एवं तपती धूप राहगीरों के सूखे हुए गले को शीतल जल पिला कर आम नागरिकों की सुविधा हेतु

एक छोटा सा प्रयास यातायात पुलिस गोरखपुर की तरफ से किया गया है. इस प्रयास की मुख्य बात यह है कि इस तपती दुपहरी में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे. यही हमारा धर्म और कर्म है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!