महिलाओं को सुरक्षा का एहसास कराने तथा विपरीत परिस्थितियों में किस तरीके से स्वयं को सुरक्षित कर सकें आदि मुद्दों को लेकर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में “मिशन शक्ति अभियान” के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को
जागरूक करने हेतु थाना रामगढ़ताल स्थित नौकायन पर कैम्प लगाया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को स्वयं के विरुद्ध
होने वाले अपराधों एवं उत्पीड़न के त्वरित रोकथाम हेतु महिला संबंधी कानूनी प्रावधानों, सरकार द्वारा चलायी जा रही विभीन्न योजनाओं, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर
संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे-वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112,
चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930, थानों के सीयूजी नंबर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
इस दौरान महिला थाना प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे.