चिकित्सक ने महिला के साथ किया छेड़छाड़, फिर महिला के वकील पति के विरूद्ध मारपीट का दर्ज करा दिया मुकदमा

नौतनवां/महराजगंज: गजब की अंधेरगर्दी नौतनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिली है.

यहाँ तैनात एक चिकित्सक इस समय पूरे जिले में खासा चर्चा में है. पता चल रहा है कि यह साहब इलाज के नाम पर महिलाओं से

अक्सर हंसी मजाक के साथ-साथ मौका देख छेड़छाड़ भी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला गत दिनों रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ जिसको लेकर पूरा हंगामा मच गया है.

चिकित्सक अपनी जान फंसता देख अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर आनन-फानन में जिस महिला के साथ छेड़छाड़ किया था, उसके वकील पति के विरुद्ध ही

नौतनवां थाने में मारपीट सहित, सरकारी काम में हस्तक्षेप का मुकदमा दर्ज करा दिया है ताकि छेड़छाड़ का मामला ठंडे बस्ते में चला जाए.

उक्त मामले में पीड़ित पक्ष ने शनिवार को कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह को एक पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए

चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है. पीड़ित बृजेश शुक्ला पेशे से अधिवक्ता हैं जिसके कारण अधिवक्ताओं में भी काफी आक्रोश है.

इस संबंध में रेवन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साधु शरण मिश्र ने कहा कि “CO को चिकित्सक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है. इन्होंने इस मामले में जांच कर 4 घंटे में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है.”

उनका कहना है कि अगर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो अधिवक्ता भी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!