- देश के सभी वर्तमान व पूर्व सांसदों, विधायकों को एक पेंशन आयकर के दायरे में लाया जाए तो सुधर जाएगी देश की आर्थिक स्थिति–ई० रामसमुझ
- पुरानी पेंशन देने से कंगाल नहीं बल्कि सोने की चिड़िया बन जाएगा हमारा देश– मदनमुरारी
गोरखपुर: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना में संपन्न हुई
जिसकी अध्यक्षता रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने किया. इसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 10 अगस्त को होने वाले संसद भवन के घेराव कार्यक्रम में गोरखपुर से प्रतिभाग करने वालों का खाका तैयार हुआ.
रूपेश जी ने सभी कर्मचारियों से अपने-अपने विभाग के लोगों का ग्रुप रिजर्वेशन कराने आपसी भेदभाव भुलाकर पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.
इन्होंने बताया कि पेंशन तभी मिलेगी जब हम एकजुट होकर संघर्ष करें अन्यथा जिन पुराने कर्मचारियों को यह मिल रही हैं भविष्य में उनका डीए भी बंद किया जा सकता है.
इंजी. रामसमुझ ने कहा कि पुरानी पेंशन देने के लिए सरकार हमेशा अर्थव्यवस्था का हवाला देती है. अगर देश के सभी वर्तमान व पूर्व सांसद विधायकों को
एक पेंशन दी जाए और उन्हें आयकर के दायरे में ले लिया जाए तो देश इतना समृद्ध हो जाएगा की कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने से कोई दिक्कत नहीं आएगी.
आज हमारे हक का पैसा माननीय चार–चार पेंशन लेकर खा रहे हैं और हमें एक पेंशन भी नसीब नहीं है. जहां कर्मचारी को आयकर में सिर्फ 5,00000 की छूट है वहीं माननियों के अरबों-खरबों रुपए पर भी आयकर नहीं लगता है जो देश के लिए घातक है.
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि जिस घर के बुजुर्ग की आंखों में आंसू होते हैं वह घर कभी तरक्की नहीं कर सकता है.
वैसे ही जिस देश के बुजुर्ग की आंख में आंसू होगा वह देश कभी तरक्की नहीं करेगा. इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी आप पुरानी पेंशन देकर अपने देश के बुजुर्गों का बुढ़ापा संवार दीजिए यह देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा.
बैठक में इंजी. अनिल किशोर पांडे, वरुण वर्मा बैरागी, गोविंद जी श्रीवास्तव, इंजी. राजकुमार, इंजी निधि शुक्ला, राजेश सिंह, अनूप कुमार, इजहार अली,
महेंद्र चौहान, राजकुमार, फुलई पासवान, प्रभु दयाल सिन्हा, पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता, श्याम नारायण शुक्ला, विजय मिश्रा, रघुनंदन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे.