भाजपा सरकार में रो रहे हैं कर्मचारी, पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक–रूपेश

  • एनपीएस कर्मचारियों को नहीं मिला राज्यकर्मी का दर्जा, रिटायरमेंट के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति तक का लाभ नहीं– गोविंद जी
  • जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृप अवसि नरक अधिकारी ।।– राजेश सिंह

गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने गेट मीटिंग कर 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान में प्रदर्शन और संसद भवन घेराव की तैयारी के लिए कर्मचारियों को जागरूक किया है.

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि- “भाजपा सरकार में कर्मचारी, पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक सभी रो रहे हैं. 

जहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही वहीं वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों के रेल यात्रा की रियायत भी छीन ली गई.” 

कोरोना काल में फ्रीज डीए के एरियर के लिए पेंशनर और कर्मचारी आज भी राह देख रहे हैं. वहीं
संचालन कर रहे गोविंद जी श्रीवास्तव में बताया कि

कर्मचारियों को अभी भी राज्य कर्मचारियों का दर्जा नहीं मिल पाया है. रिटायर होने के बाद इन्हें और उनके परिवार को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ नहीं दिया जाता है जो कि बहुत ही दुखद है.

अगर कर्मचारी समाज अभी भी नहीं जगा तो इसके सारे अधिकार एक-एक करके छीन लिए जाएंगे. ये कर्मचारी दिहाड़ी के मजदूर बनकर रह जाएंगे. 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि यह सरकार रामराज को मानने वाली है, रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि–

जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृप अवसि नरक अधिकारी अर्थात जिस राजा के राज्य में प्रजा दुखी रहती है वह राजा नरक का भागी होता है. 

इसलिए हम माननीय प्रधानमंत्री से गुहार करते हैं कि अपने सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे करके उन्हें सुखी करिए.

इस मौके पर इंजीनियर अनिल किशोर पांडेय, इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, वरूण वर्मा बैरागी, अशोक पांडे, मदन मुरारी शुक्ल, श्याम नारायण शुक्ला, तारकेश्वर शाही,

इजहार अली, शब्बीर अली, बंटी श्रीवास्तव, रमेश भारती, राजकुमार, फुलई पासवान, राममिलन पासवान प्रभाकर मिश्रा सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!