गोरखपुर: व्यक्ति जब किसी संस्था में काम करता है तो पारिश्रमिक के रूप में उसे वेतन दिया जाता है किंतु जब काम करने के बाद भी व्यक्ति को
अपने ही श्रम मूल्य को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं तो वह आक्रोश से भर जाता है. कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर एवं गोंडा के इलेक्ट्रिक शेड में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों के विषय में देखने को मिला है.
इस विषय में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि इलेक्ट्रिक शेड गोरखपुर एवं गोंडा में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा
चयनित एवं नवनियुक्त कर्मचारी जो विगत डेढ़ महीने पहले नियुक्त हुए हैं, उनका अभी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है.
कर्मचारी अत्यधिक परेशान हैं किन्तु उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इस पूरे मामले को लेकर कर्मचारियों ने अपनी व्यथा महामंत्री विनोद राय को सुनाया है.
बता दें कि महामंत्री विनोद राय ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों से बात किया एवं मंडल रेल प्रबंधक, कार्मिक लखनऊ को पत्र लिखा है.
फिलहाल कार्मिक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि उनका भुगतान शीघ्र कराया जाएगा. महामंत्री ने यह भी मांग किया है कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान तुरंत कराए जाए तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो.