BY–THE FIRE TEAM
बाहर से खूबसूरत दिखने वाले डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आंतरिक संरचना उचित देख रेख के अभाव में खस्ता हाल हो रही है। पिछले महीने में जहाँ शैक्षणिक भवन की एक छत गिरने का मामला सामने आया था जिसमे कई छात्र व छात्रायें बाल बाल बचे थे,वहीँ आज पी जी बॉयज़ होस्टल के एक बाथरूम की भी छत गिरने का मामला प्रकाश में आया है।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई परवाह नहीं। जबकि चीफ वार्डन को सहायक वार्डेन को छात्रावास पर्यवेक्षक को मरम्मत के लिए छात्रों द्वारा कई बार अवगत कराया गया है। छात्रों का कहना है कि जवाब में हेलमेट पहन कर जाने की सलाह मिली है।
हालात यह हो गए हैं कि दैनिक क्रिया कलाप करना भी जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन का यही रवैया रहा तो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना का होना आश्चर्य की बात नहीं होगी ।