पौधारोपण महाअभियान के तहत सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संस्थापक, संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं बृजेश पाण्डेय के आदेशानुसार
उप संस्था ‘भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउण्डेशन’ व ‘स्वामी विवेकानन्द आदर्श नि:शुल्क पाठशाला’ के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण जनजागरुकता महाअभियान राजेन्द्र नगर पश्चिमी तुरहाबारी गोकुलधाम मोहल्ले में चलाया गया.
अभियान का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तथा संचालन नि:शुल्क पाठशाला की संचालिका अंकिता तिवारी द्वारा किया गया.
इस दौरान समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने हरियाली युक्त पौधों व बैनर को अपने हाथों मे लेकर पाठशाला के बच्चों के साथ जागरूकता संदेश देते हुए पेड़ लगाओ देश बचाओ,
हरियाली लाओ, प्रदूषण को दूर भगाओ आदि का पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने की अपील किया. इस अभियान में सम्मिलित पाठशाला के
होनहार बच्चों ने भी अपने-अपने घरों व आस-पास पौधा लगाने व लगवाने का संकल्प लिया. पर्यावरण सेवक कुलदीप पाण्डेय ने विभिन्न प्रकार के पौधों
जैसे आम, पीपल, अमरुद, नीम, बरगद, सागौन, लिपटस, तुलसी, फूल आदि लगभग पचास पौधों को बच्चों व मोहल्ले के लोगों में वितरण कर संरक्षण करने की जानकारी दी.
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वातावरण की शुद्धि के लिए पौधा लगाना अति आवश्यक है.
प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पाँच पौधों का रोपण व संरक्षण करने तक की जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए.
एक पौधा लगाना सौ पुत्रों के समान है जो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक होगा.