गोरखपुर: जनपद के समस्त राज्य और केंद्रीय कर्मचारियों ने कृषि भवन चरगावां में एकत्र होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुंकार भरी और 10 अगस्त को दिल्ली चलने का रोड मैप तैयार किया.
कृषि भवन पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कृषि विभाग के अध्यक्ष जामवंत पटेल और संचालन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो रही है. पुरानी पेंशन समाप्त करना भाजपा की सबसे बड़ी भूल है.
इस भूल को मोदी जी शीघ्र सुधारते हुए पुरानी पेंशन बहाल करें और हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वह कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा न लें
अन्यथा कर्मचारी समाज यदि सरकार के विरोध में गया तो फिर किसी भी सरकार का केंद्र या राज्यों में टिकना मुश्किल हो जाएगा.
PRKS के महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि विनोद राय ने कहा कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक गुरु अटल जी की गलतियों को सुधारते हुए
पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल करे वरना कर्मचारियों के आक्रोश में कई सरकारें उड़ गई हैं, कहीं ऐसा ना हो कि भाजपा सरकार भी कर्मचारियों के आक्रोश का शिकार बन जाए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि विभाग के अध्यक्ष जामवंत पटेल ने कहा कि सरकार हमें लोलीपॉप देना चाहती है. पर हम बता रहे हैं कि पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
अब कर्मचारी समाज 10 अगस्त को इस सरकार को अपनी ताकत दिखाएगा और अपनी ताकत के बलबूते पुरानी पेंशन बहाल कराएगा.
इस अवसर पर वरुण वर्मा बैरागी, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, राजेश सिंह, विनोद महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, अशोक पांडेय, मदन मुरारी शुक्ल,
इजहार अली, दीपक चौधरी, अभय त्रिपाठी, देवेश सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल चौरसिया, अंगद साहनी आदि उपस्थित रहे.