गोरखपुर: प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय की प्रतीक कही जाने वाली, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती को
पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय तथा ग्रामीण विधानसभा के जंगल रामगढ़ ऊर्फ रजही में मनाया गया. इस मौके पर नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर
पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि क्रांतिकारी ग्रामीण महिला फूलन देवी गरीबों की मसीहा थीं.
अराजक तत्वों ने उन्हें शारीरिक व मानसिक यातनाएं दिया बावजूद इसके फूलन देवी ने अपना संघर्ष जारी रखा.
इन्होंने अपराधियों के खिलाफ लड़ाई लड़कर सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ और संसद तक पहुंची.
सपा ने हमेशा सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़ों का समर्थन किया है. पार्टी ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों सहित
उन सभी की मदद किया है जिन्होंने सामाजिक अत्याचारों का सामना किया है. इस दौरान प्रमुख रूप से ब्रजेश कुमार गौतम, रामनाथ यादव,
नगीना प्रसाद साहनी, रामभुआल निषाद, सुरेंद्र निषाद, दयाशंकर निषाद, अखिलेश यादव, संजय पहलवान, श्याम देव निषाद, रणजीत पासवान,
मैना भाई, गुलाम अहमद, मकसूदन मौर्या, विक्की निषाद, मनोज निषाद, गंगासागर निषाद, जाहिद हुसैन, रवि यादव आदि मौजूद रहे.