जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना देशवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए: अजयकांत सैनी

गोरखपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मंडलायुक्त सभागार में अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, मंडल स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस

के रूप में मनाते हुए सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई. इस मौके पर अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने बताया कि सद्भावना का विषय सभी धर्मो,

भाषाओं और मजहब के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है. उन्होंने सभी को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि

“हमें जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना देशवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए.”

हम सबको हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने चाहिए जिससे समाज में एकता बनी रहे.

इस अवसर पर अपर आयुक्त हरिओम शर्मा, अपर आयुक्त रामाश्रय सहित अन्य संबंधित अधिकारी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!