खुद को सत्ताधारी दल का नेता बताकर पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार

पिपराईच: नगर पंचायत कार्यालय में टैक्सी स्टैण्ड का ठेका मैनेज कराने पहुँचे एक दबंग का पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने की हरकत नगर पंचायत के सीसीटीवी में कैद हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

बता दें कि खुद को भाजपा नेता बताने वाले संघर्षमणि उपाध्याय जब अपने दलबल के साथ नगर पंचायत पिपराईच के कार्यालय पर पहुंचे तो

वहां पहले से मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ उन्होंने ठेके की खबर को लेकर न सिर्फ धमकी दिया है  बल्कि पत्रकारों को जबरन कार्यालय से बाहर करने की भी कोशिश किया.

इस विषय में नगर पंचायत के सभासदों का कहना है कि पिपराईच में जिस टैक्सी स्टैंड का ठेका होना है, वहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है न ही कोई अन्य मूलभूत सुविधाएं.

इसके अलावा जिस स्थान पर स्टैंड बनाया गया है वो भूमि भी नगर पंचायत की नहीं है. पिछली बार यहाँ सिर्फ एक ही ठेकेदार के होने से नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!