G 20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. आज से विश्व के अनेक देशों के मेहमान दिल्ली में इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं.
बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन दिल्ली पहुंच रहे हैं. देखा जाए तो इस मेगा समिट में 30 से अधिक देशों के शीर्ष नेता, यूरोपीय संघ के उच्च अधिकारी, 14 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे.
ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, जापान, मेक्सिको, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस,
सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुरकिया, ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन देश G 20 के सदस्य देश हैं. प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘भारत मंडपम’ G 20 का प्रमुख आयोजन स्थल है.
इस इवेंट के लिए दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक तथा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह पहली बार है जब भारत विश्व नेताओं के इतने शक्तिशाली समूह की मेजबानी एक साथ कर रहा है.
वसुधैव कुटुंबकम इस बैठक की मुख्य थीम है जिसका अर्थ है-विश्व एक परिवार है. दुनिया के ऐसे देश जिनके यहाँ आधारिक संरचना का विकास नहीं हुआ,
गरीब हैं, उन्हें बहुपक्षीय संस्थाओं तथा विकसित देशों से अधिक ऋण उपलब्ध कराना, अंतरराष्ट्रीय ऋण व्यवस्था में सुधार, क्रिप्टोकरंसी पर नियमों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद इस सबमिट में किया जाना तय हुआ है.
इसके अतिरिक्त खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर भू राजनीतिक अनिश्चितताओं के प्रभाव पर भी विमर्श होने की संभावना है.