भ्रष्टाचार के विरुद्ध बैठे सत्याग्रहियों का संकल्प, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं

 -सत्याग्रही बरसात में भीगते हुए फुटपाथ पर सत्याग्रह करने को विवश

गोरखपुर: सीएम सिटी कहे जाने वाले गोरखपुर में प्रत्येक एक या दो हफ्तों में मुख्य मंत्री योगी आते रहते हैं. किन्तु सबसे अधिक हैरत में डालने वाला विषय यह है कि

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का शंखनाद बजाती भाजपा सरकार को अपने ही शहर में पीडब्लूडी विभाग में दो वर्ष से धरना स्थल पर बैठे सत्याग्रहियों का धरना नहीं दिखता है.

789 दिनों से चर्चित तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा सीएजी रिपोर्ट आधारित लोक निर्माण विभाग में किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध

सत्याग्रह संकल्प पर सत्याग्रही कार्यालय परिसर से बाहर बैठे हैं किन्तु यहाँ से सत्याग्रहियों को जबरन बेदखल कर दिया गया है.

यहाँ सीधे तौर पर संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ शासकीय प्रशासकीय तंत्र की खामोशी जीरो टॉलरेंस की मूल स्थिति को व्यवहारिक रूप में बयां करती नजर आ रही है.

इस विषय में संगठन के महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने शासन-प्रशासन तंत्र की संवेदनहीन कार्यशैली पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त किया है.

जबकि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प के विरुद्ध

पूर्वाग्रह से ग्रसित आरोपी अभियंताओं द्वारा सत्याग्रहियों को कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर, कार्यालय परिसर से जबरन बेदखल किया जाना

अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प पर संगठित भ्रष्टाचारियों का कुठाराघात है जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान प्रशासनिक तंत्र की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठना लाजमी है.

इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पांडे “राजू” ने कहा कि सत्याग्रह संकल्प व सत्याग्रहियों पर किए जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की चुप्पी भ्रष्टाचारियों के हौसले को बुलंद करती नजर आ रही है.

ऐसे गंभीर मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया जाना लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप जरूरी है अन्यथा आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

सत्याग्रह स्थल पर ध्रुव नारायण सिंह प्रदेश संयोजक, रामचंद्र दुबे जिला मंत्री, शमशेर जमा खान महानगर मंत्री, पवन कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष कुशीनगर,

कार्यकारी सदस्य वीरेंद्र कुमार वर्मा, साहेब राम साहनी जिला अध्यक्ष संत कबीर नगर, वीरेंद्र राय, वसीम खान अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!