- घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत सपा सरकार की लोककल्याणकारी व जनहित की नीतियों की जीत है-इम्तियाज़ अहमद
गोरखपूर: घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक काज़ल निषाद जी ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर मिष्ठान वितरण करके खुशी जाहिर किया है.
इस अवसर पर घोसी विधानसभा के गांव-गांव में जाकर सपा की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने वाली स्टार प्रचारक फिल्म अभिनेत्री
काज़ल जी ने घोसी विधानसभा की सम्मानित जनता का कोटि कोटि शुक्रिया अदा करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि
“घोसी विधानसभा उपचुनाव की ये जीत लोकतन्त्र की जीत है. वर्तमान तानाशाही सरकार ने जिस तरीके से लोकतान्त्रिक व्यवस्था एव संवैधानिक मानदंडों व मूल्यों को ताक पर रखते हुए,
घोसी उपचुनाव में जनता को गुमराह करने का कार्य किया था, घोसी की सम्मानित जनता ने वर्तमान सरकार के इस तानाशाही पूर्ण रवैया का मुंहतोड़ जवाब देकर उसे सबक सिखाने का काम किया है.
घोसी की सम्मानित जनता ने अपने अधिकार, सम्मान तथा विकास को चुना है. उनके इस साहस भरे बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय से पूरे समाज में अन्याय और जुर्म के लिए लड़ने की ताकत मिली है. उपचुनाव की यह जीत 2024 का द्वारा खोलेगी.
समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद ने घोसी की जनता के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि
“घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत सपा के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बनी सरकार द्वारा
लोककल्याणकारी व जनहित की नीतियों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन की है जिसकी चर्चा आज भी लोग करते हैं. हम सभी समाजवादी हर्षोल्लास के साथ मुंह मीठा करके जीत का जश्न मना रहे हैं.