मछुआ विकास के लिए उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही है विभिन्न योजनाएं-संजय निषाद

  • मछुआ समाज के विकास के लिए गंभीर है प्रदेश सरकार-संजय निषाद

गाजियाबाद: खुद को गंगा पुत्र तथा निषादों के अंबेडकर कहने वाले निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद अपने गाजियाबाद दौरे के

दौरान हिंदी भवन सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए कार्यरत है.”

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर प्रदेश के मछुआ समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है.

प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए),

निषाद राज बोट योजना और मछुआ कल्याण कोष (छह परियोजनाओं के लिए) जैसी महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सहारनपुर से सोनभद्र तक और गाजियाबाद से गोरखपुर तक सभी जाति व धर्म के विकास के लिए कार्यरत है. 

प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के प्रदेश में रोजगार के नए साधन उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र को पूर्व की सरकारों ने पिछड़ा और बेकार समझकर वंचित छोड़ दिया था.

जनपद गाजियाबाद मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए एक उदाहरण के तौर पर देश में प्रदेश के सामने उभर कर आया है. जनपद गाजियाबाद की मसूरी झील ने युवाओं के सामने नए रोजगार के साधन खोले हैं.

केबिनेट मंत्री का कहना है कि निषाद पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और दिल्ली की संसद में अपने सिंबल को पहुंचाने का कार्य करेगी. 

प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी अपना बूथ गठन का कार्य शुरू कर चुकी है और जल्द ही कार्य को पूर्ण करके कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए तैयार किया जाएगा.

आगामी लोकसभा चुनाव निषाद पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन में लड़ेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लड़ा जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!