नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी; बक्सर के पास हादसा, पांच मौत, 80 घायल

बिहार: नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बता दें कि यह हादसा बक्सर जंक्शन से

ट्रेन छूटने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ. अब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक  ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं जिनमें से दो के पलट गई हैं.

एक बोगी बेपटरी होने और दूसरी से टकराने के बाद किनारे गिर गई है. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अभी घायलों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने की बात कही है. 

ट्रेन की कितनी बोगियां बेपटरी हुई हैं, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

घटना स्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने अब तक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है. जबकि  जिलाधिकारी ने भी चार मौतों की पुष्टि की है. राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों ने 50-52 लोगों के ज्यादा चोटिल होने की जानकारी दी है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!