वोट की चोट से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी कटिबद्ध-पंडित श्याम नारायण

  • जो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करेगा वही हमारे वोट का अधिकारी होगा-जामवंत पटेल 

गोरखपुर: कृषि विभाग चरगावां गोरखपुर में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु सहमति पत्र भरकर शत प्रतिशत मतदान किया है.

इस मौके पर उपस्थित रुपेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर व अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा कि

“कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत सहमति जताई है कि यदि समय रहते पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होती है तो सामूहिक हड़ताल ही विकल्प है.”

इसी क्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय, जिला फाइलेरिया अधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय गोरखपुर में भी मतदान के जरिए सहमति पत्र भरा गया.

अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर राजेश सिंह ने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने वर्षों से

आंदोलनरत कर्मचारियों की सबसे महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली पर ध्यान नहीं दिया तो पूरे देश के सभी कर्मचारी एक साथ अनिश्चितकालीन

हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकार की होगी. उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय व पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने

बयान साझा करते हुए कहा कि प्रांतीय आह्वान पर सहमति पत्र भरकर राज्य कर्मचारी अपनी एकता और राय जाहिर कर रहे हैं कि पुरानी पेंशन व्यवस्था

बहाल हो नहीं तो हम सभी वोट की चोट करने की तैयारी कर लिए हैं. अध्यक्ष अधीनस्थ कृषि सेवा संघ गोरखपुर जामवंत पटेल ने कहा कि जो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करेगा वही हमारे वोट का अधिकारी होगा. 

मतदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज उपाध्याय, योगेन्द्र नाथ सिंह, अक्षय लाल, कुमुदिनी सिंह, अश्विनी कुमार, चन्द्र शेखर भारती,

मनीष कुमार, धन्नजय सिंह, दिग्विजय चौहान, राम प्रताप गौड़, मनीष कुमार, गंगा सागर, सुबोध, सत्यजीत सिंह, अजय पाण्डेय, अवध नारायण, अनुराग भास्कर, महेंद्र चौहान आदि समस्त कर्मचारी कृषि विभाग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!