मुंबई: मिली जानकारी के मुताबिक 78 वर्षीय सुब्रत राय का दिल का दौरा पड़ जाने की वजह से 14 नवंबर को निधन हो गया.
लंबे समय से बीमार सुब्रत राय का इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इनका पार्थिव शरीर 15 नवंबर को लखनऊ के सहारा में लाया जाएगा जहां उन्हें अंतिम विदाई दिए जाने का कार्यक्रम आयोजित होगा.
आपको बता दें कि उनके परिवार में पत्नी स्वप्न रॉय, दो बेटे सुशांतो रॉय तथा सुमंतु रॉय हैं. इस संबंध में सहारा इंडिया परिवार ने बयान जारी करके बताया है कि
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ा है कि हमारे मैनेजिंग वर्कर और अध्यक्ष सहारा श्री सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया है.
वह एक प्रेरणादायक और दूरदर्शी व्यक्तित्व थे. हाई ब्लड प्रेशर, शुगर तथा मेटास्टैटिक मेल्टिजेंसी जैसी बीमारियों के कारण उन्हें कार्डियो अरेस्ट आया है.
उनके जाने से सहारा इंडिया परिवार को गहरी क्षति पहुँची है. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि
सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश तथा देश के लिए भावनात्मक क्षति है. वह एक अति सफल उद्यमी के साथ-साथ संवेदनशील, विशाल हृदय वाले व्यक्ति थे.
उन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता किया… भावभीनी श्रद्धांजलि.
सुब्रत रॉय से जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्य:
रॉय का जन्म 10 जून, 1948 को बिहार के अरब जिले में हुआ था. कोलकाता में इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी किया. तत्पश्चात गोरखपुर की एक सरकारी कॉलेज से
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरू किया. सुब्रत राय का विवादों से पाला उस समय में पड़ा
जब इनके द्वारा जारी किए गए कई योजनाओं में लोगों का वर्षों तक पैसा फंसकर डूबने लगा. न्यायिक प्रक्रिया के बाद सुब्रत राय ने निवेशकों के पैसे लौटाने का वादा किया था.