बुजुर्ग महिलाओं के लिए योगी सरकार की बड़ी घोषणा, रोडवेज बसों में नहीं लगेगा टिकट

अभी तक हम रक्षाबंधन के त्योहार पर ही बहनों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा योगी सरकार द्वारा देखते रहे हैं.

किंतु अब 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात योगी सरकार ने दी है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन ही यह अनुपूरक बजट पेश हुआ जिसमें प्रतिकार भुगतान के लिए एक करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

साथ ही नई बसों को खरीदने के लिए भी 100 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का लक्ष्य है कि वह 1000 नई बसों को खरीदेगा जिसमें से 100 बसें इलेक्ट्रिक होंगी.

इस घोषणा से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आधी आबादी को साधने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 

मुफ्त यात्रा की सौगात देकर सरकार ने महिलाओं को भाजपा के पक्ष में साधने की कोशिश करती नजर आ रही है.

यूपीएसआरटीसी के लिए जो एक अन्य फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि बरेली, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, हापुड़, देवरिया, संभल,

जौनपुर, चित्रकूट तथा चंदौली में सारथी हाल बनाने के साथ-साथ रोडवेज कार्यालय भवन बनाने की भी मंजूरी दे दी गई है.

फिलहाल टोकन मनी के रूप में एक-एक लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जबकि अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की भी स्थापना को लेकर ₹1 लाख का प्रबंध अनुपूरक बजट में किया गया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!