गोरखपुर में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है जादूगर सिकंदर का जादू

(Saeed Alam Khan)

गोरखपुर: जादू का खेल किसे पसंद नहीं होता है? यह एक ऐसी मायावी दुनिया है जिसमें जादूगर अपने हाथ की सफाई से लोगों को अचंभा में डाल देता है.

शायद यही वजह है कि जादू और जादूगर दोनों ही बच्चे, जवान और बूढ़ों के लिए हमेशा रोमांचकारी सिद्ध हुए हैं. यह ऐसे ही जाने माने जादूगर सिकंदर

इस समय सीएम सिटी गोरखपुर में अपना जादू का खेल यूनाइटेड सिनेमा, गोलघर गोरखपुर में दिखा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जादूगर सिकंदर विगत 22 वर्षों से अपने करतबों द्वारा दर्शकों के बीच वाहवाही बटोर रहे हैं.

आपको बताते चलें कि सिकंदर उन्नाव जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने प्रदेश के 25 से अधिक जिलों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा बिहार राज्य में अपने खेल द्वारा लोहा मनवा चुके हैं.

जादूगर सिकंदर के सभी जादू के खेलो की विशेषता बताई जाए तो इसमें स्टेज पर लड़की को हवा में उछालने सहित गर्दन काटकर जोड़ने से

लेकर डायनासोर जैसे विलुप्त हो चुके जीव को भी उतार देते हैं. इसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगली दबाने से नहीं रह पाते हैं.

इनका जादू इतना हैरतअंगेज है कि सभी लोगों को आश्चर्य में डाल देता है. फिलहाल अपने उद्घाटन के दिन से लेकर अभी तक गोरखपुर के

आस-पास जिलों सहित दर्शन बड़ी संख्या में आ रहे हैं और जादू का लुक उठा रहे हैं. फिर अब क्या सोचना है हो जाइए तैयार निकलिए, अपने घरों से बाहर और इस युवा जादूगर का खेल देखकर आप भी उठाइए आंनद.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!