कहते हैं एशिया के सबसे एलिजिबल बैचलर ब्रुनेई के राजकुमार अब्दुल मतीन हैं, इन्होंने परंपरा से हटकर एक ऐसा काम कर दिया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
बताते चलें कि ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावान में अब्दुल मतीन ने सोने के गुंबद वाले सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद में गैर शाही परिवार से
आने वाली एक सामान्य लड़की अनीशा रोसना ईशा कालेबिक से विवाह किया है. यह शादी समारोह 10 दिनों तक चलेगा.
प्रिंस मतीन एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी होने के साथ एक ट्रेंड हेलीकॉप्टर पायलट भी हैं. सोशल साइट इंस्टाग्राम पर लड़कियों के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है. अभी उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
ब्रुनेई का राज परिवार:
अगर देखा जाए तो ब्रुनेई से शाही परिवार की कुल संपत्ति लगभग 28 अरब डॉलर है. इनके पिता सुल्तान हसनल बोलकिया का राजघराना
दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक माना जाता है शाही परिवार में प्रिंस मतीन से 6 लोग बड़े हैं जो सिंहासन के दावेदार हैं.
ऐसे में उनके पिता के बाद प्रिंस मतीन के राजा बनने की संभावना बेहद कम है. ईशा कालेबिक सुल्तान के विशेष सलाहकार तथा रॉयल ब्रुनेई एयरलाइंस के संस्थापक अध्यक्ष की पोती हैं.
यह कथित तौर पर सिल्क कलेक्टिव नामक एक फैशन ब्रांड चलती हैं. 1788 कमरों वाले आलीशान महल में प्रिंस मतीन की शादी हो रही है.
इसको लेकर एक विशाल जुलूस भी निकाला गया जिसमें आम जनता ने राजकुमार और राजकुमारी को अपनी शुभकामनाएं दिया.
यह भी माना जा रहा है कि इस शादी समारोह में दुनिया के राजघराना से भी कई लोग तथा बड़े नेता शामिल होंगे.