गोरखपुर: प्राप्त जानकारी के मुताबिक ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ के प्रतिनिधि मंडल परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुआई में
उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, अनूप कुमार, इजहार अली और कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने आज मतदान ड्यूटी में लगे
कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु जनपद में निर्वाचन का कार्य देख रहे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से मुलाकात समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में निम्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई-
(1) यदि पति और पत्नी दोनों की चुनाव ड्यूटी लगती है तथा उनका पाल्य अबोध है, तो दोनों में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए.
(2) गर्भवती महिला क्रमिक तथा ऐसी महिला जिनके बच्चे की उम्र 02 वर्ष से कम है, को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए.
(3) मतदान कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी के मानदेय का नगद भुगतान किया जाए.
(4) मास्टर ट्रेनर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिजर्व एवं मतगणना में लगे क्रमिकों का भुगतान समय से नही हो पाता है, अत: दायित्व समाप्त पर तत्काल भुगतान किया जाए.
(5) बीमार, अशक्त, विकलांग कर्मिकोकों को यथा संभव चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए.
(6) मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान के लिए सुलभ व्यवस्था बनाकर उनका भी शत प्रतिशत मतदान कराया जाए.