गोरखपुर: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि 18वीं लोकसभा का प्रथम संसद सत्र कल से शुरू हो रहा है. हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से
अपील करेंगे कि वह कर्मचारियों के बुढ़ापे का निवाला पुरानी पेंशन बहाली का कानून इसी सत्र मे लाकर कर्मचारियों की बहु प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन बहाल करें.
कोरोना काल में कर्मचारियों के डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर भी जारी करें और फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़कर 3.67 करें, पेंशनर को ट्रेन की यात्रा में
पूर्व की बात 50% की छूट को भी बहाल करें जिससे कर्मचारी समाज के भी अच्छे दिन आ सकें. महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि यह राष्ट्र पुनः एक बार मोदी की गारंटी
पर भरोसा करके उन्हें देश की सत्ता में स्थापित किया है. हम प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि वह देश के करोड़ों कर्मचारियों के बुढ़ापे के सुरक्षा के भी गारंटी दें.
आठवें वेतन आयोग की सिफारिश समिति गठन करें जिससे वर्ष 2026 तक वेतन समिति अपना रिपोर्ट प्रस्तुत कर सके और समय पर कर्मचारियों को आठवां वेतन मिल सके.
बैठक के अंत में अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने घोषणा किया कि यदि इस संसद सत्र में हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो संसद सत्र समाप्त होने पर मैं कफन ओढ़ कर मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से मार्मिक अपील करूंगा.
बैठक में गोविंद जी, राजेश सिंह, पंडित अशोक पांडेय, संजय श्रीवास्तव, कौशल किशोर शुक्ला, वरुण वर्मा बैरागी, अनूप कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.