बिहार की पहली ट्रांसजेंडर मानवी मधु बनी दारोगा, तानों से तंग होकर छोड़ा था घर

बिहार: में BPSSC का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में 1275 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शामिल थे. दरअसल इस बार अभ्यर्थियों के सलेक्शन के लिए 842 पुरुष,

450 महिलाएं और 5 सीट ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित की गई थी.5 सीट में तीन सीट को ट्रांसजेंडरों ने अपने नाम कर लिए हैं. मानवी मधु कश्यप को देश की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा के पद के लिए नियुक्त किया गया है.

बता दें कि मानवी मधु कश्यप बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. मधु के पिता इस दुनिया में नहीं है जिस कारण उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

ऐसा बताया जा रहा है कि ताने से परेशान हो मानवी घर से भाग निकली थी. मानवी मधु कश्यप ने बताया कि ट्रांसजेंडर होने के कारण उन्हें लोगों के ताने और गाली सुनने पड़े हैं.

दरोगा के पद को हासिल करने के लिए यह दौर उनके लिए बहुत मुश्किल था. मधु बताती है कि दरोगा बनने का सपना मेरे लिए आसान नहीं था, यह सफर बहुत ही मुश्किल था. उसने बताया कि जब उसके पिता का देहांत हुआ था तब वह लोगों के ताने से परेशान हो कर घर से भाग निकली थी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!