गोरखपुर: सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियम सख्त बनाने के साथ ही भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके बाद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इस कड़ी में मनबढ़ों का स्टंट तो और भी खतरनाक हो चला है. शहर की सड़कों पर कोई तीन सवारी तो कोई बिना हेलमेट के बेधड़क चल रहा है.
ऐसा लगता है कि चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस का उतपातियों को कोई डर नहीं है. बता दें कि शहर के मुख्य टूरिस्ट स्पॉट नौकायन रोड पर पुलिस का स्टंटबाजों पर तगड़ा एक्शन चला.
फिलहाल यहां पुलिस तो लगातार चेकिंग की बात कहती है किन्तु बाइकर्स गैंग पर कोई खौफ नहीं रहता है. शायद यही वजह है कि शहर के मनबढ़ रात में वहां पहुंचते हैं और जम कर उत्पात मचाते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=MsPju4LRe_E
इस दौरान वे खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आते हैं जिसकी वजह से एक सड़क पर एक लेन की आवाजाही ही बंद हो जाती है.
स्टंट करते बाइकर्स का वीडियो सामने आने पर शुक्रवार की रात में पुलिस ने अभियान चलाकर 25 बाइक सीज करते हुए नियमों की अनदेखी करने पर 35 दोषियों का चालान काटा है.
यह सिलसिला लगातार चल रहा है, अब ऐसा लगता है कि स्टंट बाजों की खैर नही. नौका विहार पर स्टंट कर रहे बाइकर्स को थाना प्रभारी चितवन कुमार अपने फ़ोर्स के साथ धर दबोच कर कानूनी कार्यवाही करते नज़र आये.
(दबीर आलम)